HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ लाख का इनामी नक्सली ढेर

8 लाख का इनामी नक्सली अरुण मड़काम ढेर

बीजापुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के काकेकोरमा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मारा गया, जिसकी पहचान सुकमा जिले के चिंतागुफा के एंटापाट निवासी अरुण मड़काम (35 वर्ष) के रूप में हुई है। अरुण मड़काम नक्सली संगठन में सीवायपीसी (डीव्हीसीएम) मिलिट्री कंपनी नम्बर-2 के पद पर सक्रिय था। जवानों ने घटना स्थल से 12 बोर बंदूक, बीजीएल लांचर, विस्फोटक सामग्री, स्कैनर सेट, सोलर प्लेट, नक्सली साहित्य, दवाइयां और नक्सल सामग्री बरामद किया है।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सल गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना पर डीआरजी, एटीएफ और कोबरा-202 की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन पर रवाना किया गया था। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक इनामी नक्सली अरुण मड़काम मारा गया।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में मिली निर्णायक बढ़त को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 में भी नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज है। जनवरी 2024 से अब तक सुरक्षा बलों ने 432 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर किया है। लगातार बारिश, दुर्गम जंगल और कठिन रास्तों जैसी चुनौतियों के बावजूद सुरक्षाबल पूरे समर्पण और साहस के साथ अभियान चला रहे हैं।

————–

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top