
जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवदासपुरा थाना पुलिस,जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) और आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस ) ने बडी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकडा है और उसके पास से एक किलो 503 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई मादक पदार्थ अफीम की बाजार कीमत 15 लाख रुपये आंकी है। इसके अलावा पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस ) से सूचना मिली थी कि एक मादक पदार्थ तस्कर चौपहिया वाहन से कोटा की तरफ से जयपुर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने आ रहा है। इस पर डीएसटी पूर्व और शिवदासपुरा थाना पुलिस ने साथ मिलकर इलाके में नाकाबंदी की। जहां नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध चौपहिया वाहन आता दिखा। जिस पर पुलिस को देख वाहन चालक ने अपनी कार की गति तेज की और बेरिकेड्स से निकल गया। पुलिस टीम की ओर से पीछा करते हुए कार चालक सत्यनारायण निवासी सिंगोली जिला नीमच (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर उसकी कार की तलाशी ली गई। जहां पुलिस को कार के डेस बोर्ड के टूल में रखा एक किलो 503 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त की गई अवैध मादक पदार्थ की अंतर्राज्यीय बाजार कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)
