
दुमका, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौता से 11808 वादों का निपटारा करते हुए 59 करोड़ से अधिक की राशि की वसूली हुई। लोक अदालत झालसा, रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुधांशु कुमार शशि के निर्देशानुसार आयोजित हुई।
इस संबंध में प्राधिकार सचिव उत्तम सागर राणा ने बताया कि लोक अदालत में कुल सात बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें बेंच नंबर-1 से फैमली जज योगेश्वर मनी, अधिवक्ता विद्यापति झा और संगीता कुमारी उपस्थित रहे। बेंच नंबर दो से डीजे वन शत्रुंजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सूर्य प्रकाश और विक्रमादित्य पांडे शामिल थे। बेंच नंबर तीन से डीजे टू प्रकाश झा, अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित और राधे मंत्री उपस्थित हुए। बेंच नंबर चार से एसीजेएम राजेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता धर्मवीर मिश्रा और जयंत कुमार सिन्हा उपस्थित हुए।
वहीं बेंच नंबर 5 से सीनियर सिविल जज वॉटर भेंगरा, अधिवक्ता वरुण कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार मेहारिया उपस्थित हुए। बेंच नंबर- 6 से जेएम वन नेहा झा, कार्यपालक दंडाधिकारी विनीत कुमार, अधिवक्ता अरुणादित्य पांडे उपस्थित हुए। बेंच नंबर-7 से जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य नीलमणि मराण्डी, अधिवक्ता जयकांत प्रसाद यादव एवं प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित हुए।
लोक अदालत में मुख्य रूप से परिवारिक वाद, दुर्घटना वाद, लैंड एक्विजिशन, एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, बैंक रिकवरी, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट, क्रिमिनल केस, माइनिंग केस, प्री लिटिगेशन मैटर, पुलिस एक्ट, माइनर एक्ट, एक्सक्यूटिव केस, सर्टिफिकेट केसेस, कंज्यूमर फोरम केे मामलों का निष्पादन किया गया।
इस प्रकार कुल सात बेंचों से 11808 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए कुल 59 करोड 17 लाख 97 हजार 342 रुपये की राशि का समझौता हुआ। साथ ही लोक अदालत में पहुंचे लोगों के लिए विधिक जागरूकता के लिए एक स्टॉल भी लगाया गया। इस अवसर पर कानूनी पुस्तकों और पंपलेट का भी वितरण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
