Uttar Pradesh

राजस्व विभाग की टीम पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, 5 लोग हिरासत में

मौके पर मौजूद पुलिस

फिरोजाबाद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को ग्रामीणों ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया। अभद्रता करते हुए ईंट मारकर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चार महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

समाधान दिवस में शनिवार को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार रविश कुमार के नेतृत्व में गांव नया बांस पहुंची। टीम में लेखपाल उमेश राठौर और विकास सारस्वत आदि मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान लगभग 15-20 लोगों ने टीम से अभद्रता करते हुए पथराव शुरू कर दिया। हमले में तहसीलदार की गाड़ी के शीशे टूट गए। अधिकारियों ने किसी तरह खुद को सुरक्षित किया। सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में तत्काल उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 4 महिलाओं व एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top