HEADLINES

तमन्ना खातून हत्याकांड : पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

तमन्ना

कोलकाता, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

नदिया जिले के कालीगंज में नाबालिग तमन्ना खातून की हत्या मामले में पुलिस ने आखिरकार चार्जशीट दाखिल कर दी है। घटना के करीब 82 दिन बाद शनिवार को कुल 340 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई। इसमें मुख्य आरोपित दयाल शेख सहित कुल दस लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।

चार्जशीट में दयाल शेख के अलावा अनवर शेख, आदर शेख, कालू उर्फ सुखलाल शेख, शरीफुल शेख, नवाब शेख, हबीबुल उर्फ रहीबुल शेख, बिमल उर्फ अरफान शेख और अबुल काशेम के नाम दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2), 191(3), 118(2), 109, 103 और 305 के तहत मामला दर्ज किया है।

तमन्ना की मां सबीना बीबी ने शुरुआती शिकायत में कुल 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। दो दिन पहले ही सबीना ने कृष्णनगर पुलिस जिले के एसपी अमरनाथ के. से मुलाकात कर निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई थी।

मुख्य आरोपित दयाल शेख तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय बूथ कमेटी का अध्यक्ष बताया जा रहा है। वहीं आदर और अनवर, दयाल शेख के भाई हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दयाल, उसके भाई आदर, अनवर और मनोवर इलाके में लंबे समय से डर और आतंक का माहौल बनाए हुए थे।

यह घटना 23 जून को कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद हुई थी। आरोप है कि परिणाम घोषित होते ही तृणमूल समर्थक दयाल शेख के नेतृत्व में जुलूस निकाल रहे थे। उसी दौरान तमन्ना के घर को निशाना बनाकर बम फेंके गए, जिनकी चपेट में आकर तमन्ना की मौत हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top