
दौसा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नांगल राजावतान उपखण्ड की ग्राम पंचायत चूडियावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पोषाहार खाने और दूध पीने के बाद लगभग 100 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने पर आनन-फानन में नांगल राजावतान अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति बिगड़ने पर 24 बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
एक साथ इतने बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में जगह कम पड़ गई। वार्ड भर जाने पर हॉल में उपचार शुरू किया गया। बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। गुस्साए लोगों ने पोषाहार का सैम्पल लेने को लेकर हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर स्थिति संभाली। भीड़ अधिक होने पर राहुवास और पापड़दा थाने से भी जाब्ता बुलाना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, उपखण्ड अधिकारी यशवंत मीना, पुलिस सीओ चारूल गुप्ता, सीबीईओ सत्यनारायण मीना सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देश पर बनी जांच टीम ने स्कूल पहुंचकर पोषाहार से जुड़े पहलुओं की जांच की। घटना के बाद शुरू में एम्बुलेंस की कमी रही। ऐसे में ग्रामीणों और अध्यापकों ने निजी वाहनों से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में जिला प्रशासन की सक्रियता से अस्पताल में एम्बुलेंस की लाइन लग गई और गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और बच्चों की तबीयत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को हर संभव सहायता और त्वरित जांच के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
