RAJASTHAN

राजधानी जयपुर में निकलने वाली भगवा रैली के दौरान शहर में किया यातायात व्यवस्था में बदलाव

राजधानी जयपुर में निकलने वाली भगवा रैली के दौरान शहर में किया यातायात व्यवस्था में बदलाव

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में रविवार को युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर जल महल ब्रह्मपुरी से रामगढ़ रोड, पुरानी चुंगी, दिल्ली रोड होते हुए टी.पी नगर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास से पंचवटी सर्किल होते हुए दशहरा मैदान आदर्श नगर तक भगवा रैली का आयोजन कर दशहरा मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर शहर सुमित मेहरडा के अनुसार रैली के दौरान दिल्ली रोड से आमेर आने वाले सामान्य यातायात को आमेर तिराहा से दिल्ली रोड़ पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। आमेर से जलमहल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गांधी चौक से दिल्ली रोड़ की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। जयगढ टी. पॉइंट से जल महल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जयगढ टी. पॉइंट से आमेर की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। रैली के जलमहल से रवाना होकर धोबी घाट पहुंचने के 15 मिनट पूर्व आमेर तिराहा से धोबी घाट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आमेर तिराहा से आमेर की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। सडवा मोड एवं मान बाग तिराहा से धोबी घाट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर आमेर तिराहा की तरफ संचालित किया जायेगा। रैली के गलता गेट चौराहा पर पहुंचने के 15 मिनट पूर्व सूरजपोल गेट एवं रामगंज चौपड़ की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को सूरजपोल गेट एवं रामगंज चौपड़ से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा। रैली के टी.पी. नगर पुलिया पर पहुंचने के 15 मिनट पूर्व गुरुद्वारा मोड से टी.पी. नगर पुलिया, आगरा रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को टी.पी. नगर पुलिया अण्डर पास से डायवर्ट कर घाट कर गुणी, आगरा रोड़ पर संचालित किया जायेगा।

रैली के रोटरी सर्किल पर पहुंचने के 15 मिनट पूर्व आगरा रोड से रोटरी सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गोनेर चौराहा से खो-नागोरियन रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। गोनेर तिराहा से आने वाले वाले सामान्य यातायात को चंद्र महल गार्डन के पीछे तिराहा से डायवर्ट कर खो-नागोरियन रोड पर संचालित किया जायेगा। चंद्र महल गार्डन के पीछे तिराहा से घाट की गुणी की तरफ सामान्य यातायात का संचालन बंद रहेगा। रैली के रोटरी सर्किल पर पहुंचने के 15 मिनट पूर्व जवाहर नगर बाईपास पर टीला नम्बर 07 से रोटरी सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को टीला नम्बर 07 से शान्ति पथ पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर रॉयल्टी तिराहा से गांधी सर्किल की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। जवाहर नगर बाईपास से पंचवटी सर्किल के मध्य रैली के दौरान गलियों से आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्ग पर संचालित किया जायेगा। रैली के पंचवटी सर्किल पर पहुंचने के 15 मिनट पूर्व गोविन्द मार्ग की तरफ से पंचवटी सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्ग पर संचालित किया जायेगा। रैली के पंचवटी सर्किल पहुंचने पर गोविन्द मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार गुरुद्वारा मोड एवं त्रिमूर्ति सर्किल से डायवर्ट कर समानांतर मार्ग पर संचालित किया जायेगा।

बसों एवं भारी वाहनों का संचालन

रैली के दौरान दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दोपहर 12 बजे से चंदवाजी तिराहा से एक्सप्रेस हाई-वे पर डायवर्ट कर संचालित किये जायेंगे। रैली के दौरान आगरा रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दोपहर 12 बजे से बगराना से रिंग रोड पर डायवर्ट कर संचालित किये जायेंगे। रैली के दौरान दिल्ली की तरफ से जाने वाली बसे (वाया- शाहपुरा, कोटपुतली) दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सिन्धी कैम्प से सीकर रोड, रोड नम्बर 14, एक्सप्रेस हाई-वे, चंदवाजी तिराहा से दिल्ली रोड़ पर जा सकेंगी। रैली के दौरान आगरा रोड से सिंधी कैंप तक आवागमन करने वाली बसें समय 02.30 बजे से सिंधी कैंप से गोवमेन्ट हॉस्टल चौराहा, चौमू हाउस चौराहा, 22 गोदाम सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, टोंक रोड से गोपालपुरा पुलिया से ओ.टी.एस. चौराहा, के.वी. 03 तिराहा, अपेक्स सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया के नीचे से सी.बी.आई. फाटक, खो-नागोरियन रोड से आगरा रोड़ आ व जा सकेंगी।

5.रैली के दौरान आगरा रोड से सिन्धी कैम्प की तरफ आने वाली बसे रैली के रोटरी सर्किल पर पहुंचने के 15 मिनट पूर्व गोनेर तिराहा आगरा रोड से खो-नागोरियन रोड पर डायवर्ट कर संचालित कि जायेंगी। जयपुर से आमेर, कूकस, जमवारामगढ़, जयसिंह पुरा खोर की तरफ जाने वाली टेम्पो, मिनी/सिटी बसे रामगढ़ मोड़ से आमेर, आमेर तिराहा होते हुए जा सकेंगी।

पार्किंग एवं नो-पार्किग

मार्ग पर दोपहर 12 बजे से जल महल से रामगढ़ रोड, धोबी घाट, दिल्ली रोड होते हुए टी.पी नगर, रोटरी सर्किल, टीला नंबर 5 जवाहर नगर बाईपास से पंचवटी सर्किल होते हुए दशहरा मैदान आदर्श नगर तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। रैली में भाग लेने वालों के वाहनों की पार्किंग जलमहल की पाल एवं जल महल के अंदर वाली रोड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर की जायेगी। रैली में भाग लेने वालों के वाहनों की पार्किंग दशहरा मैदान के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल पर की जायेगी। रैली के दौरान यातायात का दबाव/डाईवर्जन होने पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेंटर पर पहुंचाने के लिए रोटरी सर्किल, धोबी घाट सर्किल पर मोबाइल वैन उपलब्ध रहेंगी। जलमहल से रामगढ़ रोड, धोबी घाट, दिल्ली रोड, टी.पी. नगर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, दशहरा मैदान आदर्श नगर तक रैली किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए परीक्षा केन्द्र की दूरी के अनुसार अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें एवं रैली के मार्ग के अलावा अन्य मार्गो का उपयोग कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top