

कटिहार, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में शनिवार को रिकॉर्ड 1779 मामलों का निष्पादन किया गया। शनिवार को कटिहार व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने द्वीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।
लोक अदालत में फौजदारी के 326 मामले, बैंक के 846 मामले, बिजली के 56 मामले और रेलवे कोर्ट से संबंधित 511 मामले सहित कुल 1779 मामलों का समझौता के आधार पर सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। सभी तरह के मामलों से सेटलमेंट राशि 7 करोड़ 41 लाख 29 हजार 823 रुपये रही।
न्यायालय परिसर में आई हेल्प यू बूथ, मेडिकल, पानी और सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। रेलवे क्षेत्र में भी रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाणिज्य कर्मी और आरपीएफ द्वारा सघन चेकिंग की गई। अपर परिवार न्यायालय के जज अतुल कुमार पाठक, एडीजे महेंद्र प्रसाद यादव, सीजीएम माधवी सिंह और अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोक अदालत की सफलता के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई थी और जोर-शोर से इसका प्रचार-प्रसार किया गया था। पक्षकार अपने-अपने हाथों में समन लेकर अपने मामले के निपटारे को लेकर काफी प्रयत्नशील दिखे और अपने वादों का त्वरित निष्पादन से हर्ष प्रकट करते हुए संतुष्टता जाहिर की।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
