


रामगढ़, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शनिवार को गोला प्रखंड का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने संग्रामपुर पंचायत के सरलाकला गांव के बेदिया जारा टोला में गोबर गैस, लाह खेती, मुर्गी पालन सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया। यह गांव कुल 45 घरों का है, जिनमें से 35 घरों में गोबर गैस प्लांट का निर्माण सिद्धा संस्था की ओर से एक निजी फाउंडेशन के सहयोग से कराया गया है। वहीं शेष तीन घरों में उन्नत चूल्हे उपलब्ध कराए गए हैं। यह टोला तायमा जलच्छादन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
पूरे जलच्छादन क्षेत्र में संस्था की ओर से कुल 150 घरों में गोबर गैस प्लांट और 175 घरों में उन्नत चूल्हे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 150 घरों में पोषण वाटिका के लिए सब्जी बीज वितरित किए गए, जिससे परिवारों की सब्जी खपत बढ़ी और महिलाओं और किशोरियों में पोषण संबंधी समस्याओं में कमी आई है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने स्वयं लाभुकों के घरों का निरीक्षण कर गोबर गैस के माध्यम से लाभुकों को हो रहे लाभ का जायजा लिया। मौके पर डीसी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली। इस दौरान डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला डॉ सुधा वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
20 से 35 हजार रुपये तक की आमदनी हो रही
निरीक्षण के क्रम में डीसी को जानकारी दी गई की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए संस्था ने 60 परिवारों को लाह की खेती के लिए कुसुम पेड़ों पर लाह का बीज उपलब्ध कराया है। लाह की खेती से ग्रामीणों को 20 से 35 हजार रुपये तक की आमदनी हो रही है। इसी तरह 150 परिवारों को कड़कनाथ मुर्गे और मुर्गियां वितरित की गईं, जिससे ग्रामीण अंडा उत्पादन कर स्वयं उपयोग करने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं।
जीरो कार्बन उत्सर्जन क्षेत्र के रूप में हो विकसित
निरीक्षण के दौरान डीसी को बताया गया कि संस्था का उद्देश्य है कि पूरे तायमा जलच्छादन क्षेत्र को जीरो कार्बन उत्सर्जन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए। इस दिशा में संस्था के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने डीसी से सहयोग का अनुरोध किया, जिस पर डीसी ने उन्हें सभी तरह के सहयोग उपलब्ध कराए जाने के लिए आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान गांव का और तीव्र गति से विकास करने के उद्देश्य से डीसी ने डीएमएफटी सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से विभिन्न विकास कार्य किए जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान तिरतनाथ महतो, बिर्भल बेदिया, अनीता देवी, दीपह्माला देवी, अनीता देवी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
इसके अलावा गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, संग्रामपुर पंचायत के मुखिया सीताराम मुंडा, संस्था की ओर से सूरज पासवान और संधीत कुमार भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
