Haryana

सिरसा: केंद्र और राज्य सरकार जलभराव व बाढ़ प्रभावित किसानों को लेकर चिंतित: दूबे

घग्घर नदी का निरीक्षण करते केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे।
प्रभावित ग्रामीणों को रिलिफ किट वितरित करते।

सिरसा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्रालय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने शनिवार को जिला सिरसा के घग्घर नदी के समीपवर्ती गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घग्घर नदी के साथ लगते गांव फरवाई, मीरपुर, अहमदपुर और केलनिया सहित आसपास के इलाकों की स्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। ग्रामीणों ने पानी निकासी, खेती को हो रहे नुकसान और दैनिक जीवन से जुड़ी परेशानियों की जानकारी दी।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और सरकार से हर संभव सहयोग मिलेगा।

राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा और पंजाब में आई बाढ़ को लेकर चिंतित है।

प्रधानमंत्री ने उनकी ड्यूटी सिरसा के प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने और समस्याओं को जानने के लिए लगाई है और समस्याओं के समाधान का प्रयास तत्परता किया जाएगा। विपदा की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार आमजन के साथ है और जो भी समस्याएं या मांग रखी गई है, उन सबके बारे में केंद्र व राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा ताकि उनका समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और किसानों केे दुख दर्द को अच्छी तरह समझते हैं।

इसके बाद राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने सिरसा के ओटू वियर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से घग्घर नदी के जलस्तर, सुरक्षा प्रबंधों तथा बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। अपने दौरे के क्रम में मंत्री ने ढाणी प्रताप सिंह क्षेत्र में हिसार घग्घर ड्रेन का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने न केवल ड्रेन की स्थिति देखी बल्कि स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं। ग्रामीणों ने मंत्री से जलभराव, फसलों के नुकसान और नहरों की सफाई जैसे मुद्दे उठाए।

राज्यमंत्री दूबे ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इन समस्याओं का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाएंगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और किसानों तथा आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। किसानों ने फसलों के नष्ट होने, मकानों में दरार आने व बीमा कंपनी द्वारा क्लेम स्वीकार न करने की शिकायत केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष रखी है। उन्होंने कहा कि चाहे फसल बीमा हो, राहत सामग्री की बात हो या पानी घटने के बाद मेडिकल सुविधा की बात हो, सब व्यवस्था की गई है। ओटू वियर से आगे दोनों तरफ के तटबंध पक्का करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आमजन की जो भी मांग है, उन्हें केंद्र और हरियाणा सरकार के पास मजबूती के साथ पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों को रिलिफ किट भी वितरित की गई। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी संजय कुमार, बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह देसूजोधा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top