Jammu & Kashmir

शहीदी दिवस पर टीका लाल टप्लू को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं ने याद किए बलिदान

शहीदी दिवस पर टीका लाल टप्लू को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं ने याद किए बलिदान

जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा कश्मीर विस्थापित जिला (केडीडी) की ओर से शनिवार को त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अमर शहीद टीका लाल टप्लू की 37वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य, बुद्धिजीवी और पार्टी नेता शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर टप्लू को नमन किया। इस दौरान सभी शहीदों, जिनमें सुरक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवान शामिल हैं को याद करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

सत शर्मा ने कहा कि टीका लाल टप्लू और पंडित प्रेमनाथ भट जैसे राष्ट्रवादी नेताओं ने देश की एकता और अखंडता की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हीं के संघर्ष और बलिदान की बदौलत आज देश मजबूत स्थिति में है और केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35-ए हटाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए। उन्होंने विस्थापित कश्मीरी समुदाय को आश्वस्त किया कि भाजपा उनकी सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।

भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने टप्लू के कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय की ढाल बनकर खड़े रहे। पूर्व एमएलसी गिर्धारी लाल रैना ने कहा कि हर वर्ष 13 सितम्बर को समुदाय उनके बलिदान से प्रेरणा लेता है। केडीडी अध्यक्ष राजीव पंडिता ने कहा कि टप्लू की हत्या राष्ट्रवाद की नींव को कमजोर करने का प्रयास थी लेकिन उनकी शहादत ने अलगाववादी एजेंडे को बेनकाब कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख कश्मीरी पंडित नेताओं मोटी लाल मल्ला, अशोक जी बरू और के.के. खोसा ने भी अपने विचार रखे। शारिका फाउंडेशन के युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान दो शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top