
प्रयागराज, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंचाई विभाग प्रयागराज के मैकेनिकल खंडो में रही कथित अनियमितताओं को लेकर मैकेनिकल कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने तीखी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन की मासिक बैठक शनिवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई और सिंचाई विभाग में हो रही अनियमिताओं का विरोध किया।
बैठक में संगठन के महासचिव राम अभिलाष चौरसिया ने कहा कि ऑफ़लाइन निविदाओं को न तो प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा रहा है, न नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है और न ही नियमानुसार बेचा-खोला जा रहा है। हालत यह हो चुकी है कि बगैर जिलाधिकारी के अनुमोदन के ही अधिकारी अपने मनचाहे ठेकेदारों एवं फर्मों के नाम से निविदा प्रपत्र भरकर कोरम पूरा किया जाता है, जबकि ऑनलाइन निविदाएं केवल औपचारिकता बनकर रह गई हैं। जिससे बिना प्रतिस्पर्धा के शासन को राजस्व की हानि हो रही है जो शासन की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति की स्पष्ट अवहेलना है।
बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंताओं द्वारा कार्य और धनराशि को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर अपने अधिकार क्षेत्र में रखते हुए 80% अनुबंध एवं वर्कऑर्डर मनचाहे ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं। पसंदीदा ठेकेदारों को तत्काल भुगतान और अन्य को देरी से भुगतान के कारण ठेकेदार आर्थिक संकट झेल रहे हैं।
चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शनिवार को हुई मैकेनिकल कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता उमाकांत ओझा ने और संचालन महासचिव राम अभिलाष चौरसिया ने किया।
बैठक में संरक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष देव प्रसाद, कोषाध्यक्ष जय गोविंद मालवीय, सह-संयोजक त्रिवेंद्र सिंह सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे और प्रस्तावों का समर्थन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
