
जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू में शनिवार को पीपुल्स हट फाउंडेशन की नई वेबसाइट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉ. अरविंद करवानी और सहायक आयुक्त (राहत) कैलाश देवी मुख्य अतिथि रहे। वेबसाइट का निर्माण आइडियोग्राम टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रा. लि. ने किया है। इसे संस्था की गतिविधियों की जानकारी साझा करने और आम जनता, दानदाताओं व लाभार्थियों तक पहुंच को सरल बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसके माध्यम से चल रही परियोजनाओं, सामाजिक पहलों और स्वयंसेवा के अवसरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में संस्था के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रोहित कौल और कानूनी सलाहकार एडवोकेट मीनू पाधा मौजूद रहे। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मुकतेश योगी और नेशनल बोर्ड ऑफ फाइनेंस के चेयरपर्सन तरुण उप्पल भी शामिल हुए। डॉ. करवानी ने कहा कि नई वेबसाइट के माध्यम से संस्था की सामाजिक गतिविधियां अधिक पारदर्शी और सुलभ बनेंगी। वहीं डॉ. रोहित कौल ने इसे संस्थान के काम को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
