Jammu & Kashmir

कठुआ कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

National Lok Adalat held in Kathua Court Complex

कठुआ, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । न्यायपालिका और कानूनी सेवा प्राधिकरण की वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देने और जनता को समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ के माननीय अध्यक्ष जतिंदर सिंह जम्वाल के मार्गदर्शन में शनिवार को कठुआ स्थित न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

लोक अदालत के सुचारू संचालन के लिए जिले में छह पीठों का गठन किया गया था। पहली पीठ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ जतिंदर सिंह जम्वाल और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ प्रवीण पंडोह शामिल थे, जबकि दूसरी पीठ में जिला मुख्यालय पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ अजय शर्मा और जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट (टी) कठुआ नीना ठाकुर शामिल थीं।

बिलावर में मुंसिफ एमआईसी प्रशांत कुमार और अतिरिक्त विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट पूनम गुप्ता की तीसरी बेंच, हीरानगर में मुंसिफ/एमआईसी मीरा बंगरोता और एडवोकेट नरेश गुप्ता की चैथी बेंच, महानपुर में मुंसिफ/एमआईसी कंगना गुप्ता और एडवोकेट दीप कुमार की पांचवीं बेंच और बनी में मुंसिफ/एमआईसी आशुतोष शर्मा की छठी बेंच शामिल थी। कार्यवाही के दौरान सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए पर्याप्त संख्या में मामले उठाए गए जिसके परिणामस्वरूप सफल समाधान हुए और 181,83,300 रुपये की महत्वपूर्ण राशि की वसूली हुई। यह पहल न्यायपालिका और कानूनी सेवा प्राधिकरण की वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देने और जनता को समय पर न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top