Jammu & Kashmir

राजकीय महाविद्यालय महानपुर के छात्रों ने हिंदी दिवस पर कविता सुनाई

Students of Government College Mahanpur recited poems on Hindi Day

कठुआ, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हर वर्ष 14 सितंबर को देवनागरी लिपि में हिंदी को राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय महानपुर ने हिंदी दिवस मनाया। जिसमें काॅलेज के छात्रों ने हिंदी दिवस पर कविता सुनाई।

यह पूरा कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के संरक्षण में आयोजित किया गया। डॉ. संगीता सूदन ने अपने संबोधन में बताया कि हिंदी दिवस महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत की समृद्ध भाषाई विविधता का प्रतीक है और हिंदी भाषा के उपयोग और संरक्षण को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सपना देवी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग्य प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया। मोनिका 5वें सेमेस्टर, अनु राधा 5वें सेमेस्टर, किरण प्रथम सेमेस्टर, ज्योति 5वें सेमेस्टर, प्रीति, नंदिनी प्रथम सेमेस्टर और अंजलि देवी प्रथम सेमेस्टर ने हिंदी दिवस पर कविता सुनाई। कार्यक्रम का निर्णायक प्रोफेसर बिनती शर्मा ने किया और उन्होंने मोनिका को कार्यक्रम का विजेता घोषित किया। डॉ. संगीता सूदन ने हिंदी विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रोफेसर मोहिंदर नाथ शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष निशा, प्रोफेसर बिंती शर्मा, प्रोफेसर रूपाली, प्रोफेसर हिलाल, प्रोफेसर रीनू बल्ला सहित अन्य संकाय स्टाफ संरक्षक भी शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top