
नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश के बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक टेलिमेडिसिन सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत एक मोबाइल नंबर 9355023967 जारी किया गया है जिससे लोग डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के लोगों के लिए शुरू की है। शनिवार को एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने मीडिया को बताया कि एम्स नई दिल्ली उत्तर भारत के सभी प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपनी चिकित्सा सेवाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के रोगियों के उपचार में मदद करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि चिकित्सा सहायता, टेलीफोन पर मरीजों को सलाह और सहायता सभी जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि मरीजों को टेलिफोन पर स्वास्थ्य सलाह देने के साथ उन्हें दवाइयां पहुंचाने की दिशा में भी योजनाएं बनाई जा रही है। फोन कॉल की संख्या के बाद टेलीमेडिसिन लाइन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ का पानी कुछ जगहों पर उतरना शुरू तो हो गया है, लेकिन इसके साथ ही वह कई सारी बीमारियां भी लेकर आया है। इससे होने वाली बीमारी की चपेट में राज्यों के कई लोग आ गए हैं।
बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स ने टेली टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
