Uttar Pradesh

कन्नौज: बड़ी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद कर पुलिस ने अनहोनी को टाला

कन्नौज: बड़ी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद कर पुलिस ने अनहोनी को टाला

अवैध पटाखा निर्माण के लिए जमा 73 किलो विस्फोटक समेत एक गिरफ्तार

कन्नौज, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की छिबरामऊ क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की। सौरिख रोड पर स्थित कल्याणपुर गांव जाने वाले रास्ते पर बने एक मकान से पुलिस ने 73 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री तैयार की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से निर्मित व अर्धनिर्मित विस्फोटक सामग्री जब्त की। इस दौरान मौके से आरोपी संतोष सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को विस्फोटक सामग्री सहित कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस-फायर टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रावेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मनुज चौधरी, फायर ब्रिगेड उप निरीक्षक प्रांशु अवस्थी, कॉन्स्टेबल अनुराग चौहान और मनोज कुमार की अहम भूमिका रही। उनकी सूझबूझ और तत्परता से क्षेत्र में किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

पुलिस ने आरोपी पर विस्फोटक अधिनियम, 1908 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह अधिनियम बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री का भंडारण, निर्माण या परिवहन करने पर कठोर दंड का प्रावधान करता है। इसके अतिरिक्त, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 286 (खतरनाक पदार्थों में लापरवाही), धारा 336, 337, 338 (जीवन को संकट में डालने वाली गतिविधियाँ) भी आरोपों में शामिल की जा सकती हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामग्री अत्यधिक खतरनाक है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि इसका इस्तेमाल अवैध पटाखों या विस्फोटक तैयार करने में किया जा सकता था। फिलहाल सामग्री को सुरक्षित कर लिया गया है और इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है।

पुलिस-फायर टीम की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके नेटवर्क और मकसद की गहन जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top