
जालाैन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। अपने प्रेम-प्रसंग को छिपाने के लिए पोती ने प्रेमी संग सिल के बट्टे से दादी परमा देवी के सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने दादी की हत्या के आरोप में पोती को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली कोच क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में रहने वाली बुजुर्ग महिला परमा देवी (75) की गुरुवार देर रात को हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को इस मामले का पता पुलिस को चला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने गहनता तफ्तीश के बाद एक युवती पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह दीपक नाम के लड़के से प्रेम करती है। घटना वाले दिन वह उसे लेकर दादी के घर पहुंची थी। परमा देवी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उन्हें डर सताने लगा कि कही दादी उनके इस कृत्य के बारे में परिवार को न बता दें। इसी वजह से दोनों ने मिलकर घर में रखे सिलबट्टे से दादी परमादेवी के सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती ने स्वीकारा कि अपने प्रेम प्रसंग को छिपाने के उदृेश्य से प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या की है। दोनों के खिलाफ पुलिस को प्रर्याप्त साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
——————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
