देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. सुधा रानी पांडे ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है। हिंदी को अपनाना ही अपने अस्तित्व, अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को सुरक्षित रखना है।
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में डॉ. सुधा रानी पांडे हिंदी भाषा सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक दौर में अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओं का ज्ञान आवश्यक है लेकिन मातृभाषा से दूरी बनाना मानो अपने ही अस्तित्व से दूर जाना है, जो अपनी भाषा को भूलता है, वह अपनी पहचान खो देता है।
इस अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के राज्यभाषा विभाग प्रमुख डॉ. सोमेश्वर पांडे ने कहा कि हिंदी आज विश्व मंच पर भारतीयता की आवाज बनकर उभर रही है। आज तकनीकी और डिजिटल युग में हिंदी का दायरा और भी व्यापक हो गया है।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के काव्यांजलि क्लब ने किया। कार्यक्रम का संचालन काव्यांजलि क्लब के अध्यक्ष सक्षम पंत ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुमन नैथानी, डॉ. ए.एस. शुक्ला के साथ अन्य शिक्षा-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
