
कानपुर, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पूर्व छात्र और देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित होटल में आयोजित फॉग्सी नेशनल प्रेसीडेंसियल कॉफ्रेंस 2025 का उद्घाटन किया
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन अभियान और टीबी उन्मूलन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कोविंद को नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय के किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता, नेतृत्व विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारे संस्थान की प्राथमिकता है। टीबी उन्मूलन के लिए मैडिकल गाइडेंस और पोष्ण पेटी के साथ-साथ महिलाओं के लिए फ्री वैक्सीन विवि के सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
कानपुर ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी और फॉग्सी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में फॉग्सी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनीता तांडुलवाडकर, आयोजन अध्यक्ष डॉ. मीरा अग्निहोत्री और सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में देशभर से स्त्री रोग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
