
नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता पीटी जॉन को किसान कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को जारी पत्र में बताया कि पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला किसानों से जुड़े मुद्दों को और मज़बूती से उठाने और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया है।
उल्लेखनीय है कि किसान कांग्रेस देशभर में किसानों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर सक्रिय रहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
