
अधिकारियों को दिए त्वरित निकासी के दिए निर्देश
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग जिले के गांव खरड़, खोखा, खरकड़ी, घिराय, खानपुर, सिंधड़ व सिंघवा राघो का दौरा कर वहां हुई भारी बारिश और ड्रेन टूटने से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अब तक किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी भी ली।मंडलायुक्त ने शनिवार को दौरे के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पानी की निकासी के लिए हर संभव कदम तुरंत उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि प्रभावित गांवों से पानी की निकासी शीघ्र कर लोगों को राहत उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खड़े पानी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और साथ ही जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए जहां भी जरूरत हो वहां अतिरिक्त मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी तेज गति से की जाए। साथ ही, उन्होंने बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति का प्रबंधन सतर्कता से किया जाए और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।इस दौरान ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को अवगत करवाया कि भारी बारिश और ड्रेन टूटने से पानी खेतों और घरों में भर गया है। इस पर मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा और राहत कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि तत्परता से जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी कर नागरिकों के समक्ष आ रही समस्याओं को दूर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और प्रत्येक जिम्मेदार अधिकारी को अपने स्तर पर पूरी तत्परता से काम करना होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
