
पानीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने थाना माडल टाउन क्षेत्र के फौजी नगर में जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात को मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर पांच आरोपियों संदीप, सुमित उर्फ मित्तू, विकास उर्फ मोटा, दीपक उर्फ दीपू, रजत उर्फ लवली को रिफाइनरी रोड आसन गांव से व शनिवार को एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने नामजद फरार आरोपी तेजबीर व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया तेजबीर प्रोपर्टी डीलर का काम करता है और विवादित जमीन पर कब्जा करने से लिए उनको साथ लेकर जाता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयक्त एक स्कॉर्पियों गाड़ी व तीन डंडे बरामद कर शनिवार को नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया और पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी दीपक व संदीप को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी सुमित, विकास व रजत को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
