
नवादा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नवादा विधानसभा में व्यापक बदलाव तथा विकास की इबारत लिखने के उद्देश्य से रविवार को शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशाल आम सभा का आयोजन कुंती नगर खेल के मैदान में किया गया है। जिसमें 30000 मतदाता उपस्थित होंगे।
नवादा विधानसभा क्षेत्र के 30000 मतदाता शामिल होंगे ,जो 3 घंटे तक चलने वाले इस मंथन आमसभा में नवादा विधानसभा के राजनीति की अंतिम दिशा व दशे तय कर ली जाएगी ।जिसके लिए बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित होंगे।
डॉक्टर अनुज ने कहा कि सभी मतदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है ।ताकि गांव से आकर वे सही तरीके से निश्चिंत होकर अपनी बातों को रख सकें। उन्होंने कहा कि नवादा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के मन में बहुत ही तड़प है कि दो परिवार के लोगों ने आज तक विधायक बनकर नवादा के मतदाताओं को छलने का काम किया है ।इस बार हर कीमत पर दोनों को दरकिनार कर तीसरे बुद्धिजीवी को विधायक बनाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की मांग पर ही यह विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है ।ताकि सम्मिलित रूप से एक राय बनाई जा सके ।उन्होंने कहा कि नवादा की मतदाता काफी उत्साहित हैं ।जिससे यह साफ जाहिर है कि वे सब मिलकर व्यापक बदलाव को अंजाम देकर एक नई राजनीतिक व्यवस्था स्थापित करेंगे ।जो नवादा के विकास के हित में सर्वोपरि होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
