Bihar

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1625 मामलों का हुआ निष्पादन

अररिया फोटो:राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन स्टार में न्यायायिक अधिकारी और डीएम एसपी

अररिया 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसमें 1625 मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।

इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर हुई। द्वीप प्रज्ज्वलन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के साथ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अविनाश कुमार,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित कुमार श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार,आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने कहा कि कोर्ट पर लंबित वादों के बोझ को खत्म करने और न्यायार्थियों को कोर्ट का चक्कर लगाने से बचाव को लेकर इस तरह के राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। जिसमें आपसी सहमति पर मामलों का निबटारा किया जाता है।

इस बार के राष्ट्रपति लोक अदालत में कुल 17 बेंचो का गठन किया गया था, जिसमें 16 बेंच न्यायायिक कार्यो के लिए न्यायपालिका की ओर से जबकि एक बेंच कार्यपालिका की ओर से मामलों के निष्पादन के लिए लगाया गया था।

राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में एलएडीसी के चीफ विनय कुमार ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बैनर्जी, एल डी एम इंदु शेखर के साथ साथ वरीय न्यायायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायार्थी मौजूद थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व के कुल 14774 चिन्हित मामलों में 777 मामलों का निष्पादन 3 करोड़ 87 लाख 30 हजार 840 रुपये के समझौते राशि के तहत निबटारा किया गया।जिसमें बैंक के 718 मामले 3 करोड़ 87 लाख 3 हजार 482 रुपये एवं भारत दूर संचार निगम लिमिटेड, वाहन चालान इत्यादि 462 चिन्हित मामलों में 59 मामले 27 हजार 358 रुपये के समझौते राशि के तहत निबटारा हुआ।वैवाहिक वादों के कुल 12 चिन्हित मामलों में सभी का निबटारा सफलता पूर्वक किया गया।आपराधिक सुलहनीय वादों के कुल 2077 चिन्हित मामलों में 668 मामले सुलह समझौते के आधार पर किया गया।कार्यपालिका की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत चिन्हित कुल 126 मामलों का निष्पादन सफलता पूर्वक किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top