
रामगढ़, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शनिवार को महिलाओं और युवतियों में रक्त की कमी से होने वाले रोगों के निवारण के लिए ‘एनीमिया मुक्त भारत’ को लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया। यह शिविर रांची रोड दुर्गा मंडप के समीप हाली टेनी टोट्स स्कूल में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में लगभग 120 महिलाओं का निःशुल्क जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद की महिला संगठन संयोजिका पूनम सिंह के नेतृत्व में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह और सचिव मनमोहन सिंह लांबा, उमेश राजगढ़िया, पूर्णिमा सिंह, श्वेता बगड़िया, एवं नवनीत ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा तथा प्राइम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त शिविर में सुदूर क्षेत्रों से आई महिलाओं के बीच चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ रिचा रश्मि ने महिलाओं को संबोधित कर मासिक धर्म में तथा स्त्रियों के विभिन्न रोगों की ओर से उनमें रक्त की कमी को कैसे दूर करे पर विस्तृत चर्चा की। डॉ नेहा खानम के सहयोग से महिलाओं का निःशुल्क खून जांच एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। परिषद की ओर से आगामी दिनों में ऐसे और शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं में एनीमिया रोगों को दूर करने में मदद मिले। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संगठन मंत्री पूनम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर समापन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
