RAJASTHAN

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17 हजार 712 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17 हजार 712 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

बीकानेर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया। इस दौरान न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक अधिकारी तथा पक्षकार मौजूद रहे। सक्सेना ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं पर राजीनामे योग्य प्रकरणों के विवादों प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामलों, राजस्व के लम्बित प्रकरणों को सम्मिलित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, जन उपयोगी सेवाओं संबंधी व सिविल मामलों आदि का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया जाता है।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश सक्सेना के निर्देशन में जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 बैंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से कुल 18 हजार 755 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए। इनमें से 17 हजार 712 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण हुआ।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मांडवी राजवी ने लोक अदालत बैंचों के सभी सदस्यों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, पक्षकारों और कर्मचारियों का लोक अदालत के आयोजन में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिये आभार जताया। उन्होंने भविष्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज के प्रत्येक वर्ग को सकारात्मक योगदान का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top