
बीकानेर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर में आत्महत्या रोकथाम व मेडिटेशन अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके तहत ‘होलिस्टिक वेलनेस’ योजना शुरू की गई है, जिसके तहत कर्मचारियों सहित उनके परिजनों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर भूपेश कुमार के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, उनके आश्रितों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अस्पताल लालगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी ने किया।
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने आत्महत्या से जुड़ी गंभीर स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर 40 सेकंड में देश में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है, जिसे समय रहते रोका जा सकता है। डॉ. गिरी द्वारा कर्मचारियों को क्यूूपीआर (Question, Persuade, Refer) की ट्रेनिंग दी गई जिससे संकट की स्थिति में मदद की जा सके।
मंडल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल ने शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य संकल्प लिया । मंडल रेल प्रबंधक ने लालगढ़ अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।
पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटी मूवमेंट से शीलू करनानी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ध्यान (Meditation) से मानसिक संतुलन बनाए रखने के उपाय बताए।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. आशु मलिक ने सभी उपस्थित अतिथियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधीक्षक अल्पना कुमारी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
