Haryana

जींद : राष्ट्रीय लोक अदालत में 10258 मामलों का हुआ निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में मौजूद न्यायाधीश।

जींद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय जींद तथा उपमंडल न्यायालय नरवाना व सफीदों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. चंद्रहास के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न पीठों के माध्यम से 11,954 मामलों में से 10,258 मामलों का निपटारा किया गया। जिनमें दो करोड़ 23 लाख 66 हजार 200 रुपये की सेटलमेंट राशि तय की गई। इस अवसर पर जिला स्तर पर गठित चार पीठों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिफा करण सिंह, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट कीर्ति जैन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित सिहाग, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन विवेक सिंह ने मामलों का निपटारा किया। सीजेएम मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मामलों में एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपये की सेटलमेंट कराई गई।

इसके अलावा हिंदू मैरिज एक्ट से जुड़े मामले, 150 चैक बाउंस केस, 7,583 दीवानी मामले, 398 आपराधिक मामले तथा 159 प्री.लिटिगेटिव बैंक लोन मामलों का निपटारा कर एक लाख 36 हजार की सेटलमेंट कराई गई। उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसंबर को इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top