Haryana

पानीपत में गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

पानीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने समालखा बस अड्डे के बाहर एक नशा तस्कर को दो किलो 800 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोक्टिस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी एक टीम गश्त के दौरान समालखा में भापरा मोड़ पर थी। तभी टीम को सूचना मिली कि एक युवक पिट्‌ठू बैग लेकर समालखा बस अड्डे के बाहर किसी के इंतजार में खड़ा है।

युवक के पास बैग में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बस अड्डे के बाहर बैग लिए खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सुशील निवासी खन्ना रोड किशनपुरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक के बैग की तलाशी ली तो अंदर एक प्लास्टिक पन्नी से गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर दो किलो 800 ग्राम पाया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया उक्त गांजा वह दिल्ली में एक व्यक्ति से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत व समालखा आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आया था। गांजा लेकर वह दिल्ली से बस में बैठकर समालखा आया और यहां बस से उतरकर अड्डे के बाहर खड़ा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को आरोपी सुशील को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top