Haryana

जींद : स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ संकल्प यात्रा शुरू

शहर के बाजारों में यात्रा निकालते हुए सदस्य।

जींद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण जींद द्वारा स्वदेशी अपनाओ, देश बताओ संकल्प यात्रा शुभारंभ गोपाल विद्या मंदिर जींद से शनिवार को शुरू हुआ। यात्रा मेन बाजार से होते शिव चौक पर संपन्न हुई। यात्रा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई। इसमें डिप्टी स्पीकर के पुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा, जिला संघ संचालक तिलक, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री कुलदीप पूनिया, युवा प्रमुख अजय राणा, सेवा भारती हरियाणा प्रांत लेखा प्रमुख रविंद्र सिंह, जिला प्रचारक मुरारीलाल, विभाग सहसंयोजक डा. राजेंद्र गुप्ता एवं जिला संयोजक संदीप गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बाजार में यात्रा के निकलते वक्त सभी व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत व समर्थन किया।

प्रांत संगठन मंत्री कुलदीप पूनिया ने कहा कि हम सरकार से चीनी उत्पादों के आयात पर अंकुश लगाने और अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते करते हुए राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का भी आह्वान करते हैं ताकि भारत फिर से विश्व गुरु बन सके। भारत का स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने का आंदोलन नहीं थाए बल्कि आर्थिक सम्मान, सांस्कृतिक पहचान और सभ्यतागत संप्रभुता का दावा भी था। विभाग सह संयोजक डा. राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच आमजन में जागरूकता पैदा कर रहा है। जिससे राष्ट्र स्वदेशी निर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। प्रांत युवा प्रमुख अजय राणा ने कहा की यात्रा का उद्देश्य देश को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। जिला संयोजक संदीप गर्ग ने विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग के लाभ बताएं।

जिला संपर्क प्रमुख वीरेंद्र पिंडारा ने बताया कि स्वदेशी यात्रा हरियाणा के प्रत्येक जिले में घूम कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान नही खरीद कर लोकल बाजार में उपस्थित व्यापारियों को बचाने के लिए नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग के लिए जागरूक करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से जिला संपर्क प्रमुख वीरेंद्र पिंडारा, जिला प्रशिक्षक अनिल कुमार, जिला सह संयोजक डा. नरेश, जिला विचार प्रमुख जसवीर, अमृता, वरिष्ठ नागरिक प्रमुख गीता कंडेला, ललिता जीतगढ़, कौशल्या, एबीवीपी से रोहन सैनीए वीर सिंहए प्रतीक शर्मा मयंक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top