सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली
के मयूर विहार निवासी एक व्यक्ति उस समय हैरान रह गया, जब उसके नाम पर सोनीपत पुलिस
का चालान घर पहुंचा। चालान जिस गाड़ी का था वह किया कंपनी की कार निकली, जबकि उनके पास
लाल रंग की आल्टो कार है। पीड़ित अमिताभ सिन्हा ने मामले की शिकायत थाना बड़ी में दी।
शिकायत
में बताया कि 29 जनवरी 2025 को जीटी रोड पर पुलिस ने एक गाड़ी का चालान किया, लेकिन
चालान उनके नाम पर भेज दिया गया। उन्हें आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी आल्टो
का नंबर फर्जी तरीके से अपनी किया गाड़ी पर लगा रखा है और उसी का चालान हुआ है। शिकायत
के आधार पर थाना बड़ी में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया और पुलिस फर्जी नंबर का प्रयोग
करने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई। शिकायतकार्ता ने सहायक पुलिस आयुक्त,
यातायात सोनीपत को शिकायत देकर चालान रद्द करने की भी मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
