
जबलपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बीते 8 जून की रात आईएसबीटी बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान में हुई पत्थरबाजी में घायल शराब दुकान के मैनेजर की शनिवार को मौत हो गई । शराब दुकान में 8 से 10 बदमाशों ने उपद्रव मचाते हुए तोड़फोड़ करने के लिए जमकर पथराव किया। मदन जायसवाल, सत्यम पंडित, पीयूष चड़ार अपने साथियों के साथ पहुंचे और विवाद करते हुए दिलीप सिंह के साथ मारपीट कर दी थी। बदमाशों के द्वारा किए गए पथराव में शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई थी। घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार दौरान वह कौमा में चले गए थे। 3 माह के लंबे उपचार के बाद दिलीप सिंह की मौत हो गई।
थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की जांच करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों में से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस उक्त दर्ज मामले में संबंधित आरोपियों के विरूद्ध धाराएं बढाते हुए अग्रिम जांच-विवेचना करेगी। वारदात के 90 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस संगीन वारदात में शामिल रहे सभी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। क्षेत्र सहित सिख सामाज के लोगों में घटनाक्रम को लेकर बेहद नाराजगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
