
फरार हुए कार चालक को पुलिस ने पकड़ा
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सूर्यनगर पुल पर तेज रफ्तार कार ने दो युवकों
की जान ले ली। कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना
के बाद कार चालक फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से स्कूटी पर पीछे बैठा युवक
पुल से नीचे गिर गया जबकि स्कूटी चला रहे युवक को कार लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए
ले गई जिसके निशान सड़क पर साफ तौर पर दिखाई दिए। मृतकों की पहचान फतेहाबाद जिले के
गांव पिरथला निवासी प्रवीण व रोबिन के रूप में हुई है। दोनों युवक हिसार के सेक्टर
14 में रहते थे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था, जिले बाद में पुलिस
ने उसे पकड़ लिया। कार चालक भी फतेहाबाद जिले के जांडली खुर्द का बताया जा रहा है, जो
खेतीबाड़ी करता है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात लगभग एक बजे अशोक यहां के सूर्यनगर पुल से
कार ले जा रहा था। कार की स्पीड़ ज्यादा बताई जा रही है। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक
उसके सामने आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक उछलकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे
की सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।एचटीएम
थाना से जांच अधिकारी एसआई नेहरा सिंह ने शनिवार काे बताया कि देर रात यह हादसा हुआ है। सुबह तक
मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पहचान हो जाने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी
गई है।कार मालिक अशोक से भी
पूछताछ की जा रही है। हादसे के वक्त अशोक नशे में नहीं था। बताया जा रहा है कि रोबिन
और प्रवीण एक ही कमरे में रहते थे। दोनों अविवाहित थे। रोबिन ट्रांसपोर्टर था और प्रवीण हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
