Haryana

हिसार : नेक्सट जेनरेशन जीएसटी सुधारों से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी : रणबीर गंगववा

पत्रकारवार्ता को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

सीवरेज प्रणाली में सुधार के लिए 22 नई सुपर सक्कर मशीनों के ऑर्डर दिए

150 करोड़ रुपये की परियोजना से घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन का दबाव होगा कम

हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि प्रदेश की सडक़ों में सुधार के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी विभाग की 6 हजार 179 किलोमीटर की सडक़ों को इसी वित्तिय वर्ष में दूरूस्त कर ली जाएंगी। इनमें से 3500 किलोमीटर की सडक़ों के टेंडर हो चुके हैं। इन सडक़ों पर निर्माण कार्य दिसंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा सेवा पखवाड़ा के दौरान 20 सिंतबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सभी मंत्री और विधायकों की अगुवाई में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की 75-75 सडक़ों पर कारपेटिंग का कार्य आरंभ होगा। इनमें एसएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, मार्केटिंग बोर्ड, जिला परिषद, एचएसडीआईसी, नगर निगम इत्यादि विभागों की सडक़ें चिन्हित कर ली गई है। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हिसार में बहुत से क्षेत्रों में सीवरेज लाइनें दशकों पुरानी हैं। इन सभी लाइनों को बरसात के उपरांत अत्याधुनिक तकनीकों से ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज प्रणाली की सफाई के लिए प्रदेश में अभी तक 6 सुपर सक्कर मशीनें थी, लेकिन हाल ही में 22 नई सुपर सक्कर मशीनों के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त छोटी गलियों में सीवरेज प्रणाली को साफ करने वाली मशीनें भी मंगवाई गई हैं। इनके आने के उपरांत सीवरेज की समस्या का हल हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अमृत योजना के तहत हिसार को 250 करोड़ रुपये मिले हैं। इस राशि से जल्द ही कार्य आरंभ करवाए जाएंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सातरोड व आदमपुर शहर में विभिन्न कार्य चल रहे हैं, इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव संबंधी का प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन में 500 क्यूसेक के विपरीत 2000 क्यूसेक की क्षमता से पानी बहा। इस कारण यह ड्रेन बार-बार टूट रही है। इस ड्रेन के पानी को बालसमंद व अन्य क्षेत्रों में सिंचाई कार्यों में प्रयोग लाने हेतु 150 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की है। प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन ने इस अवसर पर कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी लागू होने से देश में आर्थिक विकास और तेज होगा तथा कारोबार में सहूलियत बढ़ेगी। डिजिटल तकनीक के उपयोग से करदाताओं को आधुनिक व सरल सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने वाले निर्णय लिए हैं और यह कदम उसी श्रंखला का हिस्सा है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, रामदेव आर्य, अजय जांगड़ा, अभिषेक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top