Haryana

गुरुग्राम में पति ने सड़क पर चाकू मारकर की पत्नी की हत्या

गुरुग्राम, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के गुरुग्राम नगर के सेक्टर-15 क्षेत्र में शनिवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर चाकू से कई वार करके बेरहमी से हत्या कर दी। पति का पत्नी से विवाद शराब पीने के लिए पैसे न देने पर हुआ था। सिविल लाइन थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति करण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय महिला धन्नी यहां सेक्टर-15 में रहती थी। वह सिविल लाइन क्षेत्र में घरों में घरेलू सहायिका का काम करती थी। उसका पति दिल्ली में रहता है। शनिवार की सुबह ही वह दिल्ली से गुरुग्राम आया था। वह उससे शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहा था। धन्नी जैसे ही घर से काम के लिए निकली तो करण ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। एक के बाद कई वार उसने अपनी पत्नी पर वार किए। गंभीर रूप से घायल महिला धन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मृतक महिला धन्नी के भतीजे संजय ने बताया कि उसका फूफा करण ने बीती 22 अगस्त को भी मारने की कोशिश की थी। उस समय पुलिस थाना में भी शिकायत दी गई थी। पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया।—-

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top