


सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेल विश्वविद्यालय में दो
दिवसीय कमल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को आगाज़ हुआ। आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष
मोहनलाल बड़ौली और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट
का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ, जहां कार्यकर्ताओं
और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।
पहले
मुकाबले में सोनीपत कमल और गन्नौर कमल आमने-सामने हुए। गन्नौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी
चुनी। सोनीपत ने 78 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे गन्नौर कमल ने मात्र 10 ओवर में हासिल
कर जीत दर्ज की। इस मैच में गन्नौर टीम की ओर से स्वयं सांसद कार्तिकेय शर्मा मैदान
में उतरे, वहीं सोनीपत की ओर से विधायक निखिल मदान खेले। खास पल तब देखने को मिला जब
विधायक निखिल मदान ने कार्तिकेय शर्मा का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन लौटाया।
दूसरे
मुकाबले में राई कमल और खरखौदा कमल के बीच भिड़ंत हुई। विजेता टीम का फाइनल मुकाबला
14 सितम्बर को गन्नौर कमल के साथ खेला जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री के अनुसार,
दोनों दिन सुबह और दोपहर में मैच आयोजित किए गए, जिनमें चारों विधानसभा क्षेत्रों-सोनीपत,
गन्नौर, राई और खरखौदा-की टीमें उतरीं।
टूर्नामेंट
के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक कृष्णा गहलावत,
पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन और भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद
रहे। आयोजक मंडल ने खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं के लिए भोजन-पानी की विशेष व्यवस्था
की।
मोहनलाल
बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान की तर्ज पर यह आयोजन
किया गया है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हरियाणा खिलाड़ियों
को सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि देने वाला राज्य है। वहीं, सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा
कि खेलकूद युवाओं को नशे से दूर रखने और समाज में भाईचारा बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा जीतती है तो विपक्ष आरोप लगाने लगता
है, जबकि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। विधायक निखिल मदान ने बताया कि टूर्नामेंट
फ्रेंडली मैच की भावना से आयोजित किया गया है, जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई
है। इस आयोजन ने न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं में
संगठन की एकजुटता और खेल भावना को भी नई ऊर्जा प्रदान की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
