
लोक अदालत का भव्य आयोजन, 25 जोड़ों को किया गया विदा
औरैया, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय औरैया, बाह्य न्यायालय बिधूना, राजस्व न्यायालयों तथा अन्य विभागों में न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र संभाग औरैया जितेन्द्र कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश मयंक चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर 25 विवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कर उन्हें विदा किया गया।
न्यायमूर्ति ने कहा कि न्याय सब तक समान रूप से पहुँचना चाहिए और लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति सिन्हा और जनपद न्यायाधीश चौहान ने बैंकों के पंडालों व न्यायालयों का निरीक्षण भी किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 21,304 वादों का निस्तारण हुआ। इसमें 15,123,202 रुपये ऋण, 163,048 रुपये अर्थदंड तथा 28,815,629 रुपये का प्रतिकर प्रदान किया गया। केवल एमएसीटी औरैया में 85 क्लेम तय कर पीड़ितों को 2.80 करोड़ रुपये का प्रतिकर एवार्ड दिया गया।
विभिन्न न्यायिक अधिकारियों द्वारा परिवार न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, स्थाई लोक अदालत, पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट, विद्युत अधिनियम सहित हजारों वाद निस्तारित किए गए। राजस्व विभाग ने 8010, परिवहन विभाग ने 2002, नगर निकायों ने 764, विकास खंड कार्यालय ने 358 तथा सब रजिस्ट्रार औरैया ने 3067 वाद निस्तारित किए। बैंकों ने 286 वाद निपटाकर 1.48 करोड़ रुपये की वसूली की।
(Udaipur Kiran) कुमार
