
लखनऊ, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से एक जनवरी 2023 से 10 सितम्बर 2025 तक 1,365 व्यक्तियों की जान बचायी जा चुकी है। इसमें मेटा का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने शनिवार को बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आत्महत्या का बाकायदा इजहार करके लोग अपनी जान देने का फैसला कर रहे हैं। मेटा के सहयोग से यूपी पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसी पोस्ट डालते ही मेटा सम्बंधित इलाकों की पुलिस को तत्काल एलर्ट मैसेज मिल रहा है, जिससे लोगों की जान बचायी जा रही है। वहीं, इस काम के लिए पुलिस मुख्यालय में बनी सोशल मीडिया की टीम चौबीस घंटे निगरानी कर सम्बंधित जिलों की पुलिस को सूचित कर रही है। आत्महत्या से सम्बंधित सोशल मीडिया पोस्ट्स पर प्राप्त अलर्ट्स एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 1,365 व्यक्तियों के जीवन की रक्षा की जा चुकी है।
इसी तरह गौतमबद्धनगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चिकित्सक ने 12 सितम्बर को गृह कलह के चलते बच्चों संग आत्महत्या की पोस्ट सोशल मीडिया में डाली। तुरंत पुलिस मुख्यालय ने इसका संज्ञान लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस से सम्पर्क किया। सिर्फ 10 मिनट में सूरजपुर थाना पुलिस टीम चिकित्सक के घर पहुंचकर आत्महत्या रोकते हुए उनकी काउंसलिंग की। पूछताछ में सामने आया कि चिकित्सक का पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वे अवसाद में थे।
————-
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
