
मीरजापुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मीरजापुर जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थाना कोतवाली देहात पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना कोतवाली कटरा, उप जिलाधिकारी ने थाना विंध्याचल, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना पड़री, क्षेत्राधिकारी चुनार ने थाना अदलहाट, उप जिलाधिकारी ने थाना चुनार, तहसीलदार ने थाना लालगंज, जिगना व जमालपुर, अपर जिलाधिकारी ने थाना संतनगर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने अहरौरा तथा उप जिलाधिकारी ने थाना मड़िहान पर उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं को सुना। मौके पर मौजूद राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने तत्काल निस्तारण कराया तथा शेष मामलों के लिए संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा गया।
थानावार प्राप्त प्रार्थना पत्रों का विवरण
कोतवाली शहर पर 6 में से 3 निस्तारित, कटरा पर 10 में से 1, विंध्याचल पर 14, देहात पर 16 में से 2, चील्ह पर 8, कछवां पर 4, पड़री पर 7, लालगंज पर 8 में से 2, हलिया पर 8, जिगना पर 11, संतनगर पर 7 में से 3, ड्रमंडगंज पर 2, चुनार पर 5, अदलहाट पर 6, जमालपुर पर 3, अहरौरा पर 8 में से 2, राजगढ़ पर 4 में से 1 तथा मड़िहान पर 8 में से 3 का निस्तारण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
