RAJASTHAN

शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत 450 किलो मिलावटी पनीर नष्ट

“शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत 450 किलो मिलावटी पनीर नष्ट
“शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत 450 किलो मिलावटी पनीर नष्ट

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा संचालित “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार जयपुर जिले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर लगभग 450 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त कर नष्ट करवाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का दल जमुना नगर सोडाला स्थित श्री कृष्णा दूध भंडार पर पहुंचा। जहां मौके पर 100 किलो पनीर संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पूछताछ में सप्लायर महेश वैष्णव को मौके पर बुलवाया गया। जिसकी इको गाड़ी से 200 किलो पनीर और बरामद हुआ। जांच में पनीर मिलावटी पाए जाने पर नमूने लिए गए तथा शेष 300 किलो पनीर को नष्ट किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि इसके पश्चात सप्लायर द्वारा बताए गए रिद्धि सिद्धि चौराहा स्थित गोदाम पर छापा मारा गया। वहां भी लगभग 150 किलो मिलावटी पनीर पाया गया, जिसका नमूना लेकर शेष पनीर मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मैसर्स सोंखिया ट्रेडर्स न्यू सांगानेर रोड पर कार्रवाई कर घी भूमि ब्रांड एवं केसरी रतन ब्रांड का नमूना लिया जाकर लगभग 90 लीटर मौके पर सीज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top