Uttar Pradesh

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में सितंबर के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएंगी परास्नातक की कक्षाएं

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी।

मुरादाबाद, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित विवि के अस्थाई कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह परास्नातक की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। मेटल हैंडीक्रॉफ्ट सर्विस सेंटर के तीन रूम में एमएससी कैमेस्ट्री, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस और एमए भूगोल की कक्षाएं चलेंगी।कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में 11 कैंपस कोर्सों की सभी कक्षाएं ब्रास फर्नेस फैसिलिटी सेंटर और मेटल हैंडीक्रॉफ्ट सर्विस सेंटर की बिल्डिंग व राजकीय महाविद्यालय मथाना में संचालित की जाएंगी। विद्यार्थियों को वीडियो, ऑडियो लेक्चर के साथ ही क्लास रूम थियेटर की सुविधा मिलेगी। कुलपति ने बताया कि यहां पर विद्यार्थियों को वीडियो, ऑडियो लेक्चर के साथ ही क्लास रूम थियेटर की सुविधा मिलेगी। ब्रास फर्नेस फैसिलिटी सेंटर में एमए गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान और मैथमेटिक्स में डाटा साइंस की पढ़ाई होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top