
मंडी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा एसडीआरएफ की 198 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जारी होने के कदम का स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की स्थिति शीघ्र सामान्य होने की आशा जताई है। अजय ठाकुर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता तथा हवाई सर्वेक्षण द्वारा उनकी संवेदनशीलता तथा हिमाचल वासियों के लिए स्नेह प्रकट होता है।
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए सात मंत्रियों के दौरे से सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में तेजी आएगी और आम जनमानस का जो जीवन बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वह स्थिति सामान्य हो सकेगी।
अजय ठाकुर ने केसीसी घोटाले की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार की गंदगी से सना हुआ है, ऐसे में अन्य विभागों की जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार के अन्य मामले सामने आएंगे। हिमाचल की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
