HimachalPradesh

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पीड़ितों के बीच पहुंचा हूं, सेवा ही मेरा संकल्प: केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके

चंबा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा और भरमौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करुणा, सेवा भावना और जनकल्याण की प्रेरणा से ही वह यहां आकर पीड़ित परिवारों के दुःख-दर्द को साझा कर पा रहे हैं।

धर्मशाला (गग्गल) एयरपोर्ट पहुंचने पर भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज और भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा की जानकारी दी।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं दौरा किया और हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की त्वरित राहत राशि प्रदान की। इससे पुनर्वास, आवश्यक संसाधन और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा, हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे। सेवा, संकल्प और सहयोग की भावना के साथ केंद्र सरकार प्रदेश के साथ खड़ी है।

अपने दौरे के दौरान उन्होंने सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य की समीक्षा की और केंद्र व राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाकर राहत कार्यों को तेज करने को कहा है।

भरमौर क्षेत्र के कई गद्दी, गुर्जर और भेड़ पालकों ने राज्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं साझा कीं। दुर्गादास उइके ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को केंद्र तक पहुंचाया जाएगा और एक विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अब तक केंद्र सरकार हिमाचल को आपदा राहत के रूप में 6625 करोड़ रुपये भेज चुकी है और आगे और सहायता दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top