Bihar

नीतीश कुमार डुप्लीकेट मुख्यमंत्री है :तेजस्वी यादव

पटना, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार डुप्लीकेट मुख्यमंत्री हैं।

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता को नहीं चाहिए नीतीश कुमार जैसा डुप्लीकेट मुख्यमंत्री। बिहार की जनता को ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए जो बिहार के विकास कर सके।

महागठबंधन की सरकार में किए गए विकास कार्य योजना को गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार के वजह से आज नीतीश कुमार 125 यूनिट बिजली फ्री किया जो कि हम पहले से ही जनता के बीच में यह फ्री 200 यूनिट बिज़ली का अभियान उठाया था।

उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार के बनते ही सभी मां-बहनों के खाते में 2500 महीना माई-बहन मां योजना के तहत दिया जाएगा। जिससे विकास कार्य में काफी सहयोग मिलेगा। नीतीश कुमार के महिला रोजगार योजना पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि फिलहाल 10000 देगा लेकिन बाद में समीक्षा करने के बाद आपको पैसा खाते में नहीं आएगा इसलिए इस भ्रम में नहीं रहे ।

तेजस्वी ने आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जीत दिलाने को लेकर लोगों से अपील किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top