नाहन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले शेर सिंह का परिवार बरसात की मार से पूरी तरह तबाह हो गया है। करीब 30 साल पहले मेहनत से बनाया गया उनका मकान हाल ही में हुई भारी बारिश की चपेट में आकर पूरी तरह ढह गया। इस हादसे में न सिर्फ उनका घर, बल्कि वर्षों की जमा-पूंजी और कीमती सामान भी मिट्टी में दफन हो गया।
पीड़ित परिवार 25 अगस्त से किराए के मकान में रहने को मजबूर है। शेर सिंह की पत्नी राजरानी ने बताया कि बच्चों को किराए के घर में रखा गया है, जबकि वह और शेर सिंह अस्थायी झोपड़ी में बाथरूम के पास रह रहे हैं।
राजरानी ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे पटवारी ने मात्र ₹2000 की सहायता राशि देने की बात कही, जबकि उनका मकान लाखों की लागत से बना था। अब तक उन्हें किसी तरह की ठोस मदद नहीं मिली है।
परिवार की परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। शेर सिंह की दोनों किडनियां फेल हैं और वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इलाज का खर्च और अब आशियाने का नुकसान, दोनों ने परिवार को गहरे आर्थिक और मानसिक संकट में डाल दिया है।
राजरानी ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि उन्हें तुरंत राहत राशि दी जाए और नए मकान के लिए मदद उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उनके बच्चों को दोबारा छत नसीब हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
