HimachalPradesh

नाहन में विद्युत पेंशनर कल्याण संघ की बैठक आयोजित

2016 से लंबित पड़े एरियर का हो जल्द भुगतान ,फेमिली पेंशनरों के हितों का रखा जाये ध्यान

नाहन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला विद्युत पेंशनर कल्याण संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नाहन में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक में पेंशनरों को आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि वर्ष 2016 से सेवानिवृत्त हुए विद्युत बोर्ड के पेंशनरों को आज तक उनके आर्थिक एरियर का पूरा भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ कुछ प्रतिशत राशि ही दी गई है, जबकि कई पेंशनरों की मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसे में यह भुगतान एकमुश्त किया जाना आवश्यक है।

बैठक में फेमिली पेंशनरों को आ रही परेशानियों का मुद्दा भी उठाया गया। इसके साथ ही संघ ने सरकार द्वारा बिजली मित्र योजना का विरोध किया। कमलेश पुंडीर ने कहा कि 6 घंटे काम करने वाले बिजली मित्रों को मात्र 200 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा, जो न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार अनुचित है। यह शिक्षित युवाओं के साथ धोखा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में अन्य पेंशनरों ने भी अपनी समस्याएं रखीं और सरकार से जल्द समाधान की मांग की।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top