HimachalPradesh

विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात में हिमाचल देशभर में अग्रणी : पठानिया

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक बदलाव लाए जा रहे हैं। शनिवार को शाहपुर के लंज कालेज में छात्र संगठन एनएसयूआई के समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न क्षमताओं में कमी को पहचाना और उन्हें दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात में प्रदेश देश भर में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में अपना नाम अंकित करवानेे की उपलब्धि हासिल की।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआइ की स्थापना नौ अप्रैल, 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी, तब से लेकर अब तक छात्रहित में एनएसयूआई कार्य कर रही है। एनएसयूआई के लिए राष्ट्रहित और छात्रहित सदा सर्वोपरि रहा है। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि समाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर विधायक ने एनएसयूआई के छात्र छात्राओं की मांग पर कमेस्ट्री की खाली पद को ,फिजिकल एजुकेशन का पद सृजित करने का भरोसा भी दिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top