
हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिलाओं को सम्मोहित कर ठगी करने करने के मामले में दो शातिर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से ठगी किया मोबाइल फोन व कुण्डलों को बेचकर प्राप्त की गई नगदी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रूड़की में 11 सितम्बर को मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला ने तहरीर देकर 9 सितम्बर को नगर निगम पुल रूडकी के पास दो अज्ञात व्यक्तियों की ओर से भविष्य बताने के बहाने पारिवारिक समस्या को निपटाने की का झांसा देते हुए सोने के कुण्डल, 02 मोबाइल फोन व 1200 रूपये ठगकर फरार होने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ठगों की तलाश में जुट गयी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को सोनाली पार्क के पास से दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से ठगी किए गए मोबाइल फोन व कुण्डल को कलियर मेले में अज्ञात व्यक्ति को बेचने के बाद मिले 28070 रुपये बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते शादाब पुत्र अब्दुल हक निवासी अब्दाल साहब रोड़ चारमीनार के पीछे थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष व साजिद पुत्र ताहीर निवासी ग्राम हरेटी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उ.प्र. हॉल निवासी वाजिद गेस्ट हाउस नई बस्ती थाना कलियर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
