
बीकानेर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । वर्षों पुरानी बीकानेर की भारी भरकम कोटगेट और सांखला रेल फाटक की समस्या से राहत दिलाने के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल नवाचार करने जा रहा है। मंडल की ओर से अब मोबाइल ऐप की शुरुआत की जा रही है। जिसके माध्यम से इन दोनों रेल फाटकों की सही और लाइव समयानुसार जानकारी जनता को उपलब्ध होगी। इस ऐप की भव्य लांचिंग 15 सितम्बर को रविंद्र रंगमंच पर होगी। इसके अलावा मण्डल की वेबसाइट और जॉब पोर्टल भी लॉन्च होंगे, जिनसे रोजगार खोजने वालों और उद्योग जगत दोनों को फायदा मिलेगा।
मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। प्रेस सम्मेलन में व्यापार जगत को बढ़ावा देने के लिए ‘बीकानेर ट्रेड एक्सपो’ की घोषणा भी राठी ने की।
इस अवसर पर सचिव संजय जैन सांड, कमल बाेथरा, प्रेम जाेशी, परमिंद्र सिंह राठाैड़, सुशील यादव, भंवर पुराेहित, विजय बाफना, नरेश गोयल, जनक हर्ष, वेद प्रकाश अग्रवाल सहित अनेक मौजूद थे।
राठी ने बताया कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध होगा और इसके जरिए लोग फाटक बंद या खुलने की जानकारी देखकर अपना आवागमन तय कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कोटगेट और सांखला फाटक की वजह से सालों से जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे आम जनता और कारोबारियों दोनों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस ऐप के जरिए लोग ट्रेफिक जाम से बचते हुए अपने समय का बेहतर उपयोग कर पाएंगे। राठी व जैन ने दावा करते हुए बताया कि व्यापार उद्योग मंडल का यह डिजिटल प्रयास शहरवासियों के लिए राहत साबित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
